25 Best Business Idea in Village: दोस्तों साधारण सर्विस बिजनेस कोई भी कभी भी शुरू कर सकता है. जैसे किराना स्टोर, फैंसी स्टोर और इनसे अच्छे पैसे भी कम सकता है। लेकिन जैसे ही आपका किराना स्टोर या फैंसी स्टोर सफल हो जाता है तो आपके आसपास के लोग उसी बिजनेस को शुरू कर लेते हैं, जिससे आपकी आमदनी आधी हो जाती है।
लेकिन दोस्तों मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में ऐसा नहीं होता है इसमें बनने वाला प्रोडक्ट आपका होता है, उसका ब्रांड आपका होता है और उसकी क्वालिटी भी आपकी होती है। जिसे आसानी से कोई भी नहीं छीन सकता है। एक बार आपका प्रोडक्ट मार्केट में चल जाता है या ब्रांड बन जाता है तो उससे आप आजीवन पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में जैसे ही हम सोचते हैं हमें लगता है कि इसमें बहुत अधिक पैसे की जरूरत होगी, बहुत ज्यादा जगह और मजदूर की जरूरत होगी लेकिन ऐसा नहीं है। आजकल ऐसे कई मशीन मैन्युफैक्चरर है जो छोटे-छोटे मशीनों का निर्माण कर रहे हैं नए-नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे बहुत ही कम पैसे में मशीन बन जाता है और इसे खरीद करके आप अपने एरिया में बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इनसे अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपके लिए 25 ऐसे चुनिंदा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं जिसे आप अपने गांव में शुरू करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं। दोस्तों इनमें से कई बिजनेस ऐसे हैं जिसे आप बहुत ही कम पैसे में अपने घर से शुरू कर सकते हैं। साथ ही अगर आप गांव में रहते हो तो और भी अच्छी बात है क्योंकि वहां पर जगह की कमी नहीं होगी जिससे लागत कम आएगी।
#1 सीमेंट ब्रिक्स बिजनेस
यदि आप कुछ ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें लागत बहुत कम और प्रॉफिट बहुत अधिक हो तो सीमेंट ब्रिक्स बनाने (Cement Bricks Macking) बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि आज के समय में हर कोई पक्के मकान में रहना चाहता है तथा हर कोई पक्के मकान बनाता है। इन मकान को बनाने के लिए ईंट की जरूरत होती है।
अगर आप ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो केवल 50000 रुपये की मशीन से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। सीमेंट ब्रेक्स मेकिंग मशीन की कीमत 50000 रुपये से शुरू होती है, इस मशीन को खरीद कर आप स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और महीने के 40 से 50 हजार आसानी से कम सकते हैं।
#2 3D मूर्ति बनाने का बिजनेस
आज के समय में लोगों ने अपने परिवार के 3D स्टैचू बनाना शुरू कर दिए हैं लोग अपने परिवार की 3D स्टैचू बनाकर ड्राइंग रूम में सजा कर रखते हैं। ऐसे में ड्राइंग रूम बहुत ही सुंदर दिखने लगता है क्योंकि इसमें पूरे परिवार के छोटी-छोटी मूर्तियां को एक साथ सजा के रखा जाता है। एक पूरे परिवार का 3D स्टैचू साथ होने का एहसास दिलाता है जिसके चलते वर्तमान में लोग एक दूसरे को 3D मूर्तियां गिफ्ट देना काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्तमान में 3D मूर्ति बनाने की मशीन की काफी अधिक डिमांड हो रही है। मार्केट में इसकी कीमत ₹50000 से 2 लाख रुपये तक है। आप इस मशीन को खरीद कर कंप्यूटर या मोबाइल से कनेक्ट करके घर बैठे 3D मूर्तियां बना सकते हैं। आप अपने बिजनेस को फेसबुक इंस्टाग्राम में प्रमोट करके ऑर्डर ले सकते हैं और महीने की लाखों की कमाई कर सकते हैं।
#3 पेपर कप बनाने का बिजनेस
हमारे देश में पॉलिथीन यानी डिस्पोजल पर बैन लग चुका है जिसके चलते अचानक पेपर कफ कपी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप पेपर कब का व्यापार शुरू करते हैं तो यह बहुत अधिक लाभदायक हो सकता है। पेपर कप एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग होटल, रेस्टोरेंट, ठेला, ढाबा और छोटे बड़े फंक्शन में जोर शोर से किया जाता है। पेपर का पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचना है या डिस्पोजल का परमानेंट रिप्लेसमेंट हो सकता है।
ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं और अपने आसपास के एरिया में पेपर कप की सप्लाई करते हैं। तो बहुत अधिक आमदनी इससे आप ले सकते हैं। वैसे तो पेपर कप का बिजनेस थोड़ा सा कॉस्टली है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख रुपए की जरूरत हो सकती है।
#4 सर्जिकल बैंडेज बिजनेस
यदि हम बिजनेस के नज़रिया से देखें तो स्वास्थ्य से जुड़े सभी बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। जिसमें सर्जिकल बैंडेज एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका डिमांड घर, हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर में हमेशा बनी रहती है। यदि आपके पास 4 लाख रुपये का बजट है तो आप सर्जिकल बैंडेज मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो मशीन की जरूरत होगी। पहली रौलिंग मशीन और दूसरी कटिंग मशीन। इनकी कीमत 3 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। कच्चे माल के रूप में कपड़े का पूरा थाना आता है जो 5 रुपये प्रति मीटर से शुरू होती है। आप इस रॉ मटेरियल को रूलिंग मशीन में फोल्ड किया जाता हैं और कटिंग मशीन में काटा जाता हैं। सर्जिकल बैंडेज को बनाकर आप प्रति किलो के हिसाब से 10 से 12 रुपए का प्रॉफिट आसानी से ले सकते हैं।
#5 गमला मेकिंग बिजनेस
आजकल मार्केट में गोबर के बने गमलों का काफी चलन और डिमांड है, क्योंकि गोबर से बनने के कारण इसका विशेष महत्व होता है। गोबर का जो गमला बनता है वह मिट्टी और सीमेंट के गमले की अपेक्षा विशेष क्वालिटी का होता है क्योंकि गोबर का गमला हल्का, तप नियंत्रक और वायु का वाष्प सजक होता है।यह पौधे की वृद्धि के लिए बहुत ही बेहतर होता है साथ ही किसी कारण से यदि गोबर का गमला टूट जाता है तो वह खाद के रूप में भी काम आ जाता है।
अब यदि आप गोबर से गमला बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो बहुत अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं। गमला बनाने की मशीन की कीमत 25000 से शुरू हो जाती है और यह मशीन एक दिन में 500 से अधिक गमले तैयार कर सकती है। जिसे आप 20 से 25 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं।
#6 सरसों तेल बनाने का बिजनेस
दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो एक से दो लाख रुपए में शुरू हो जाए और जिसमें कंपटीशन ना हो तो यह बिजनेस आप स्टार्ट कर सकते हैं। मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों के तेल बनाने का बिजनेस अच्छी खासी कमाई दे सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको मस्टर्ड आइल मेकिंग मशीन खरीदनी होगी। ये मशीन लगभग 50000 से एक लाख के बीच में आ जाती है। इस मशीन में एक तरफ से सरसों डालकर दूसरे तरफ से सरसों का तेल निकाला जा सकता है।
इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग करते हैं लेकिन इसमें फायदा बहुत ज्यादा होता है। अगर आप अपने गांव या शहर में शुरू करते हैं और पूरा कवर करते हैं तो इससे आप 30 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
#7 टेंपर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
दोस्तों आजकल सभी के पास मोबाइल फोन है चाहे वह बच्चे हो या बड़े हो सभी के पास मोबाइल फोन है। सभी का मोबाइल फोन टूटता है और गिरता भी है जिसे बचाने के लिए उसके ऊपर एक गिलास कवर लगाते हैं, जिसे टेंपर्ड ग्लास कहा जाता है। टेंपर ग्लास को लगभग सभी लोग अपने मोबाइल फोन में लगवाते हैं, ऐसे में आप इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको टेंपर्ड ग्लास मेकिंग मशीन की जरूरत होगी जिसकी कीमत एक से दो लाख रुपए के बीच में है, इस बिजनेस को आप शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
#8 मूर्ति बनाने का बिजनेस
दोस्तों भारत में धार्मिक चीजों का मार्केट कितना बड़ा है वो आपको भी पता है। इसलिए मैं आपको धार्मिक आस्था से जुड़े एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जो आपको कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा करके देगा। मैं बात कर रहा हूं मूर्ति बनाने के बिजनेस के बारे में, इस बिजनेस को करने के लिए लगभग 2000 रुपये की जरूरत होगी क्योंकि मूर्ति बनाने की आवश्यक सामग्री 2000 में आ जाती है।
अगर बात करें कच्चे माल की तो ग्राहक स्वयं लेकर आता है। दोस्तों एल्युमिनियम, तांबा, पीतल जिसकी भी मूर्ति बनानी है उसके बर्तन ग्राहक स्वयं लेकर आता है। जिसको पिघलाकर मूर्ति बनाना है आप करीब 6 घंटा में 40 मूर्तियां आसानी से बना सकते हैं। और प्रति मूर्ति के हिसाब से 100 से 200 रुपए की आमदनी ले सकते हैं यदि आप दिन भर में 20 मूर्ति भी बनाएंगे तो तीन से चार हजार रुपए की कमाई प्रतिदिन कर सकते हैं।
#9 इलेक्ट्रॉनिक वायर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
दोस्तों आजकल हर किसी के घर में बिजली होती है और बिजली को एक से दूसरी जगह ले जाने के लिए बिजली के तारों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि आप बिजली के वायर बनाने का काम करते हैं तो इनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक वायर मेकिंग मशीन को खरीद कर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
वायर मेकिंग मशीन में आप मोटे पतले हर तरह के वायर बना सकते हैं। इस मशीन की कीमत की बात करें तो यह 2 से 5 लाख रुपए में आ जाती है। इस बिजनेस को आप अपने एरिया में शुरू करके अपने शहर तथा कस्बे को कवर करके 40 से 50 हजार रुपए की कमाई महीने में आसानी से कर सकते हैं।
#10 एलईडी बल्ब मेकिंग बिजनेस
दोस्तों एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर लाखों रुपए कमाया जा सकते हैं, यदि आप एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते हैं तो 20000 रुपये का निवेश करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आज के समय में हर घर में एलईडी बल्ब का उपयोग किया जाता है जिसके कारण मार्केट में इसका डिमांड साल भर बना रहता है। अतः आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छे आमदनी ले सकते हैं।
अगर आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी बनाएंगे तो इस बिजनेस से बहुत आगे जा सकते हैं इस बिजनेस में आपको अपने आसपास के एरिया में कवर करना है। सभी दुकानदारों से संपर्क करके अपने समान को डिलीवर करना है। यदि आप इस बिजनेस को अच्छा ढंग से शुरू करते हैं तो इनसे अच्छी आमदनी ले सकते हैं।
#11 अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
हमारे देश के सभी समुदायों के द्वारा अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है और अगरबत्ती ही एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल रोजाना घर में होने के कारण इसकी मांग साल भर बनी रहती है। और खासकर त्यौहार और धार्मिक स्थलों में इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अगरबत्ती मशीन की जरूरत होगी जो विभिन्न वैरायटी में आती है।
यदि हम मैन्युअल मशीन की बात करें तो यह मशीन 15 से 20 हजार रुपए में मिल जाती है वैसे तो मशीन में बहुत वैरायटी है आप अपनी बजट के अनुसार मशीन को खरीद कर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
#12 कार्टून बॉक्स पैकिंग
यदि आपके पास बजट का दिक्कत नहीं है तो आप विभिन्न साइज के कार्टून बनाकर स्वयं का बिजनेस शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं। वर्तमान में यह मशीन बहुत ही प्रॉफिटेबल और यूनिक बिजनेस आइडिया है। आप सभी जानते हैं कार्टून बॉक्स एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बिना किसी समान का पैकिंग अधूरा होता है। छोटी से छोटी सामग्री से लेकर टीवी फ्रीज तक सभी प्रकार की पैकिंग कार्टून बॉक्स में किया जाता है।
आज के समय में 80% इंडस्ट्रीज अपने प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए कार्टून बॉक्स का उपयोग करता है। तो दोस्तों आप खुद ही समझ सकते हैं कोरीगेटेड बॉक्स की डिमांड कितनी अधिक है अगर आप भी अपने एरिया में corrigeted बॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपको छह मशीनों की जरूरत होगी जिसमें कोरूगेटेड मशीन, प्रिंटिंग मशीन, सीट कटिंग मशीन, पेस्टिंग मशीन, पंचिंग एंड दाई मशीन और छतवान स्टिचिंग मशीन शामिल है।
इन मशीनों की पूरे सेटअप की कीमत 15 से 20 लाख रुपए है इसके अलावा आपको अन्य खर्चो के लिए 5 से 10 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। कोरूगेटेड बॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए थोड़ा ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इस बिजनेस को शुरू करके यदि आप अपने एरिया को कवर करते हैं तो इससे बहुत अधिक आमदनी ले सकते हैं।
#13 नॉन-ओवन बैग का बिजनेस
भारत में 1 जुलाई से सिंगल उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक बैन हो चुके हैं अर्थात प्लास्टिक बैग के बैन होने से अन्य चीजों से बनने वाले कैरी बाग की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। और भविष्य में प्लास्टिक बैग शायद ही वापस आएंगे अब प्लास्टिक बैग के बंद होने के चलते जुट कपड़े और पेपर से बने कैरी बैग की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाएगी। ऐसे में यदि आप इस अवसर को समझते हुए नॉन-ओवन बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपका सफल होना तय है।
इस बिजनेस को शुरू करके बहुत अधिक आमदनी ले सकते हैं इसके लिए आपको तीन प्रकार की मशीनों की जरूरत होगी जिसमें फैब्रिक कटिंग मशीन, सीलिंग मशीन और हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन शामिल है। यदि आप इस बिजनेस को सबसे पहले अपने एरिया में शुरू करते हैं तो इनसे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
#14 पेन बनाने का बिजनेस
यदि आप बहुत ही कम पैसे में केवल 10 से 12 हजार में एक अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पेन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा है। केवल 12000 हजार की मशीन से आप दो से तीन रुपए वाली यूज एंड थ्रो पेन बनाकर स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दोस्तों आपने देखा होगा पेन का उपयोग हर कोई करता है चाहे वह स्टूडेंट हो टीचर हो या ऑफिस वाला हो कोई भी हो जो व्यक्ति साक्षर है वो पेन का उपयोग करता है।
ऐसे में आप 12000 रुपये की पेन बनाने की मशीन खरीद कर बिजनेस को शुरू करके आमदनी ले सकते हैं। दोस्तों आप जानते ही होंगे स्टेशनरी शॉप किराना शॉप और जनरल स्टोर में पेन की बिक्री होती है ऐसे में आप इस मशीन को खरीद कर अपने घर में पेन को बनाकर के सप्लाई कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
#15 कील मेकिंग बिजनेस
अगर आप कुछ ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जो बहुत ही यूनिक बिजनेस हो तो कील मेकिंग बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा है, आप अपने घर में कील बनाने की मशीन लगाकर इसका उत्पादन कर सकते हैं। कील का उत्पादन करके आप अपने एरिया में घरों में कारपेंटर सॉप, हार्डवेयर शॉप में इसकी सप्लाई करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
कील बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको चार प्रकार की मशीनों की जरूरत होगी जिसमें कटर मशीन सब स्टैंड ग्राइंडर और पॉलिशर शामिल है। इसके पूरे सेटअप की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होती है। इनके अलावा आपको रॉ मैटेरियल में एसबी वायर की जरूरत होगी जो 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में मिल जाता है।
#16 नोटबुक बनाने का बिजनेस
दोस्तों एक पॉप्युलर बिजनेस नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग का है इस बिजनेस की खास बात यह है नोटबुक, कॉपी, रजिस्टर और रिकॉर्ड बुक की डिमांड हर जगह बनी रहती है। चाहे स्कूल हो ऑफिस हो इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। यहां तक की घरों में कई प्रकार के कम करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको नोटबुक मशीन की जरूरत होगी जो मार्केट में विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध है और इनकी कीमत भी अलग-अलग है।
नोटबुक मशीन तीन मशीनों का सेट होता है पहला नोटबुक कटिंग मशीन, दूसरा मशीन और तीसरा निपिंग मशीन शामिल है दोस्तों नोटबुक मशीन की कीमत 85000 रुपये से शुरू हो जाती है। वर्तमान में कई छोटी बड़ी कंपनियों हैं जो नोटबुक कॉपी का मैन्युफैक्चरिंग करके बहुत अच्छा आमदनी ले रहे है। ऐसे में आप भी इस बिजनेस को शुरू करके अपने एरिया में सप्लाई करके इससे आमदनी ले सकते हैं।
#17 कैंडल मेकिंग बिजनेस
अगर आप बहुत ही कम पैसे में एक अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कैंडल मेकिंग बिजनेस बहुत ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया है, जिसे आप केवल 10000 रुपए की लागत में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को कोई कम पढ़ा लिखा नॉन टेक्निकल व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है। घरेलू महिलाएं समूह के रूप में या अकेले भी इन्हें शुरू कर सकती है।
मोमबत्ती बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है पहला मॉम दूसरा धागा और तीसरा मोमबत्ती बनाने का सांचा है, इन कीमत ₹6000 से शुरू होती है यदि हम कैंडल मेकिंग बिजनेस में प्रॉफिट की बात करें तो आप प्रतिदिन 2000 से 3000 रुपये आसानी से कम सकते हैं।
#18 नूडल बनाने का बिजनेस
वर्तमान लाइक स्टाइल में नूडल और पास्ता बहुत ही प्रचलित फास्ट फूड है। जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होती है क्योंकि बच्चों से लेकर बड़े, महिलाएं और पुरुष इसको खाना पसंद करते हैं। दोस्तों आपने देखा ही होगा खाने का जो भी बिजनेस होता है वो बहुत अच्छा बिजनेस होता है जो हमेशा सक्सेस होता है।
नूडल बनाने का बिजनेस की खास बात यह है इसमें जो मशीन शुरू होती है उसकी कीमत केवल 10000 रुपये है आप अपने बजट के अनुसार इसमें मशीन खरीद सकते हैं। और इस बिजनेस को अपने एरिया में शुरू कर सकते हैं। दोस्तों आप इस मशीन से नूडल बनाकर के जनरल स्टोर, किराना स्टोर या होल सेल में छोटे बड़े व्यापारी को सप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ अपने ब्रांड को रजिस्टर करके घर-घर जाकर एडवर्टाइजमेंट करके इनसे अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
#19 पेपर प्लेट रॉ मटेरियल का बिजनेस
दोस्तों पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस तो सभी करते हैं लेकिन यदि आप पेपर प्लेट के रॉ मटेरियल बनाने का मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते हैं तो यह एक बहुत प्रॉफिटेबल और यूनिक बिजनेस होगा। जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं दोस्तों दोना प्लेट के रॉ मटेरियल बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए एक मशीन की जरूरत होगी जिसके कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होती है।
आप इस मशीन को खरीद कर अपने एरिया में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं पेपर प्लेट के रॉ मटेरियल को तैयार करके डोना प्लेट मैन्युफैक्चरर को सप्लाई कर सकते हैं। और आप इससे अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
#20 पेपर बैग मैकिंग बिजनेस
दोस्तों हाल ही के समय में प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक बढ़ गई है इसके लिए देखा जाए तो प्लास्टिक ही मुख्य जिम्मेदार है हाल ही के कुछ सालों में भारत के अलग-अलग राज्य सरकारों ने इस पर नजर डाली है। और प्लास्टिक को बैन कर दिया है ऐसे में प्लास्टिक बैग या पॉलिथीन की जगह पेपर बैग ने ली है।अभी पेपर बैग बनाने की बिजनेस का काफी अधिक स्कोप है अगर आप सही समय में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इससे की अधिक लाभ कमा सकते हैं।
पेपर बैग बनाने की बिजनेस को पेपर बैग बनाने वाली मशीन से शुरू कर सकते हैं यदि आप चाहे तो इसे मैन्युअल रूप में हाथों से भी बना सकते हैं। मशीन के द्वारा बनाए गए पेपर बैग की क्वालिटी हाथ से बनाए गए पेपर बाग की क्वालिटी से काफी अच्छी होती है, लेकिन इसमें निवेश भी काफी अधिक होता है।आप अपने बजट के अनुसार इस बिजनेस को शुरू करके अपने एरिया को कवर करके इससे काफी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।
#21 दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
आप एक मशीन के माध्यम से अनाज का दाल बनाकर स्वयं का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते हैं। दोस्तों आपने देखा होगा दाल का जो भी बिजनेस करता है वह बहुत अच्छी कमाई कर लेता है। इसका कारण यह है कि वर्तमान समय में खाने में हर कोई दाल का प्रयोग करता है। ऐसे में दोस्तों आप दाल का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है।
दोस्तों आपने देखा होगा जो पहले से ही दाल का बिजनेस कर रहे हैं वह होलसेल से दाल को खरीद कर चिल्हर में बेचते हैं। ऐसे में उनकी प्रॉफिट दर बहुत कम हो जाती है। इस स्थिति में आप दाल बनाने की मशीन खरीद कर स्वयं अनाज से दाल बनाकर होलसेल में व्यापारी को बेचेंगे तो आप इससे दोगुना प्रॉफिट ले सकते है दाल मिल मशीन की कीमत 50000 रुपये से शुरू हो जाती है आप अपनी बजट के अनुसार मशीन को खरीद करके बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
#22 पापड़ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
दोस्तों पापड़ मेकिंग मशीन की मदद से आप अपने घर पर ही पापड़ बनाकर के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आप जानते ही होंगे पापड़ के बिना खाने का स्वाद अधूरा होता है। अतः सभी घरों में पापड़ का उपयोग किया जाता है जिससे इसकी डिमांड 12 महीना बनी रहती है। ऐसे में दोस्तों यदि आप छोटे से गांव या कस्बा जहां भी रहते हैं इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा फायदेमंद हो सकता है।
पापड़ बिजनेस को बहुत ही कम बजट में शुरू किया जा सकता है इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पापड़ मेकिंग मशीन की जरूरत होगी जिसकी कीमत 15000 रुपये से शुरू हो जाती है आप अपनी बजट के अनुसार इंडिया मार्ट वेबसाइट से पापड़ में की मशीन को सर्च कर सकते हैं और उन्हें खरीद करके अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
#23 मसाला मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
दोस्तों इस मशीन की मदद से आप धनिया हल्दी मिर्च इत्यादि का मसाला बनाकर उसे पैकिंग करके सेल करके बिजनेस कर सकते हैं या फिर आप लोगों के द्वारा ले गए धनिया हल्दी मिर्च की पिसाई करके उन्हें सर्विस देकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप इस तरह से स्वयं का बिजनेस शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मसाला मेकिंग मशीन की जरूरत होगी यदि आपका बजट कम है तो इस मशीन की कीमत केवल 25000 रुपये है वैसे तो दोस्तों मसाला मेकिंग मशीन बहुत वैरायटी में आती है जिसे आप खरीद करके स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं।
#24 सोफ्ट ड्रींक का बिजनेस
आपने अपने शहर में सोडा मेकिंग मशीन तो जरूर देखी होगी इस मशीन से सोडा निकलता है जो की अलग-अलग फ्लेवर का होता है यह ग्राहकों को 5 से 10 की मूल्य में दिया जाता है आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सोडा मेकिंग मशीन की जरूरत होगी जिसकी कीमत एक से दो लाख रुपए के बीच में होती है।
अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो एक से अधिक मशीन लेकर शहर के विभिन्न जगह पर सोडा मशीन लगा सकते हैं। और हर महीने इससे अच्छा खास कमाई कर सकते हैं। दोस्तों यह एक सीजनल बिजनेस है आप सोडा मेकिंग मशीन को सिर्फ और सिर्फ गर्मी में इस्तेमाल कर सकते हैं। सीजनल बिजनेस होने के बावजूद आप 3 से 4 महीने में इतना पैसा कम सकते हैं की आप अपने साल भर की जरूरत को पूरा कर सकते है।
#25 वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस
केचुआ खाद को ही गोबर खाद कहा जाता है जिसे 6 से 7 दिन पुराने गोबर को डेढ़ से 2 फीट गड्ढे में सलाहकार केंचुआ की मदद से केचुआ खाद बनाने की प्रक्रिया में तैयार किया जाता है। जैविक और ऑर्गेनिक खाद में सबसे उत्तम खाद वर्मी कंपोस्ट को कहा जाता है।
यदि आपके पास खुद की एक एकड़ जमीन है तो आप केवल 10000 रुपये की लागत से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं वर्मी कंपोस्ट की जरूरत हर किसान को होती है। साथ ही फलों की बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान को इनकी काफी अधिक जरूरत होती है। इन्हें आप सेल करके इससे अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं इस लेख से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरूर मिले होगी। यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करना ना भूले। इसी प्रकार के नए बिजनेस आइडिया, स्मॉल बिजनेस आइडिया और बेस्ट बिजनेस आइडिया के लिए हमारी इस वेबसाइट को विजिट करते रहे।